Type Here to Get Search Results !

BSF Tradesman Admit Card 2023 लिखित एक्जाम के लिए बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से चेक करें

0
BSF Tradesman Admit Card 2023 लिखित एक्जाम के लिए बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से चेक करें: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के द्वारा 1284 ट्रेड्समैन पदों की भर्ती के लिए लिखित एक्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। हम आपको बता दें कि बीएसएफ ने 11 अगस्त 2023 को बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 की लिखित एक्जाम डेट जारी की थी। बीएसएफ ट्रेड्समैन लिखित एक्जाम का आयोजन 28 अगस्त 2023 को किया जा रहा है। एक्जाम डेट घोषित होने के बाद अब 14 अगस्त 2023 को बीएसएफ की ओर से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 28 अगस्त 2023 को ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) का आयोजन करवाया जायेगा। इसके लिए आज 14 अगस्त 2023 को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए है।

BSF Tradesman Admit Card 2023


BSF Tradesman Admit Card 2023 Overview


Recruitment Organization NameBorder Security Force (BSF)
Post NameConstable (Tradesman)
Advt No.BSF Tradesman Recruitment 2023
Total Vacancies2158
SalaryRs. 21700- 69100/- (Level-3)
Job LocationAll India
Post CategoryBSF Constable Tradesman Admit Card 2023
Official Websiterectt.bsf.gov.in

Important Dates


EventDate
Apply StartFebruary 26, 2023
Last Date to ApplyMarch 27, 2023
Admit Card Released Date14 August 2023
Written Test Date28 August 2023

Age Limit


बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक तय की गई है। आयु की गणना हेतु महत्वपूर्ण तिथि आवेदन जमा करने की लास्ट डेट ही है। आयु के अंदर छूट भी सरकार के नियमों के अनुसार ही दी जाएगी।

Vacancy Details and Qualification


Post NameVacancyQualification
Tradesman (Male)204110th Pass/ ITI Pass/ Proficient in Respective Trade
Tradesman (Female)117-Same-

BSF Tradesman Recruitment 2023 Selection Process


बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए चयन प्रोसेस में निम्नलिखित चरण रखे गए हैं:

  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • लिखित एक्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • ट्रेड टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट 

How to Check


बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 चेक के लिए अभ्यर्थी को इन चरणों का पालन करना होगा।


  • सबसे पहले अभ्यर्थी नीचे दिए गए बीएसएफ एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें या rect.bsf.gov.in पर जाएं।
  • अभ्यर्थी अपने क्रेडेंशियल का यूज करके लॉगिन करें।
  • अब सीबीटी एक्जाम के लिए बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड 2023 चेक करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लेवें।

Important Links


BSF Tradesman Admit Card 2023 CheckAdmit Card
Official WebsiteBSF

FAQ's


BSF Tradesman Admit Card 2023 कैसे चेक कर सकते हैं?


अभ्यर्थी बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से चेक कर सकते हैं।

BSF Tradesman Recruitment 2023 के लिए सीबीटी एक्जाम कब आयोजित की जाएगी?


बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए सीबीटी परीक्षा 28 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ